Home Haryana सैनी सरकार के आदेश: सुबह 9 से 11 बजे तक डीसी और...

सैनी सरकार के आदेश: सुबह 9 से 11 बजे तक डीसी और एसपी सुनेंगे लोगों की समस्याएं

91
0
कैथल : चन्द्रिका ( TSN)– लोकसभा चुनाव में विपक्ष के लिए बड़ा मुद्दा बनी परिवार पहचान पत्र की कमियों को दूर करने के लिए अब सैनी सरकार एक्शन मोड में आ गई है,  जिसको लेकर मुख्यमंत्री नायक सैनी ने प्रदेश के सभी डीसी और सपा को सुबह 9:00 से 11:00 तक समाधान शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं.इसी कड़ी में आज कैथल जिला प्रशासन द्वारा सभागार में फरियादियों के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया गया,जो आज से प्रतिदिन 2 घंटे के लिए लगा करेगा. इस जनता दरबार में स्वयं डीसी प्रशांत कुमार व एसपी उपासना मौजूद रही.
शिविर में 48 फरियादियों की सुनी समस्याएं
इस शिविर के पहले दिन 48 फरियादी अपनी फरियाद लेकर डीसी दरबार पहुंचे, जिनमें से 10 लोगों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया तथा शेष शिकायतों का जल समाधान करने के लिए मौके पर ही अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।डीसी प्रसाद पवार ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश अनुसार आज कैथल जिला सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें लोगों की समस्याओं को सुना गया और मौके पर ही उनका समाधान करने की कोशिश की गई.जिनमें से 10 लोगों की समस्याओं को इस समय दूर कर दिया गया. शेष शिकायतों को लेकर विभाग के नोडल अधिकारियों की ड्युटिया लगाई गई है जो एक हफ्ते बाद शिकायतों का समाधान कर उनका रिपोर्ट करेंगे.
सुबह दो घंटे सभी अधिकारी अपनी टीम के साथ रहेंगे  उपस्थित: डीसी 
डीसी ने बताया कि जिला मुख्यालय की तरह सब डिवीजन लेवल पर भी संबंधित एसडीएम लोगों की समस्याएं सुनेंगे.इसके लिए उन्होंने एक अलग से व्यवस्था बनाई है. जिसमें शिविर में आई समस्याओं की मॉनिटरिंग की जाएगी.शिविर के दौरान सबसे ज्यादा परिवार पहचान पत्र व प्रॉपर्टी आईडी से लेकर बिजली पानी के साथ सभी शिकायतों को सुना गया. डीसी ने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह हर रोज सुबह 9:00 से 11:00 तक सभागार में बैठना सुनिश्चित करें साथ ही अपनी टेक्निकल टीम को भी साथ लेकर लोगों की समस्याएं का समाधान करवाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here