Home Ambala अंबाला में संत निरंकारी मिशन द्वारा रक्तदान शिविर, पूर्व मंत्री असीम गोयल...

अंबाला में संत निरंकारी मिशन द्वारा रक्तदान शिविर, पूर्व मंत्री असीम गोयल हुए शामिल

20
0

Ambala,31 August-पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल ने कहा कि संत निरंकारी मिशन एक ऐसा संगठन है, जिसने सेवा को ही सबसे बड़ा धर्म माना है। मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है, जिसमें किसी जाति या धर्म का भेदभाव नहीं होता। समाज सेवा के क्षेत्र में संत निरंकारी मिशन लगातार सराहनीय कार्य कर रहा है।

यह अभिव्यक्ति उन्होंने अंबाला शहर स्थित संत निरंकारी मिशन में आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि दी। इस अवसर पर मिशन अंबाला ब्रांच के इंचार्ज बाबा ज्ञान सिंह और अन्य पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।पूर्व मंत्री असीम गोयल ने रक्तदान शिविर के आयोजन पर मिशन के सभी साधकों को बधाई देते हुए कहा कि निरंकारी मिशन हर वर्ष रक्तदान शिविर, मेडिकल कैंप, स्वच्छता अभियान और कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करता है। उन्होंने रक्तवीरों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जुड़ना चाहिए।असीम गोयल ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। रक्त की कमी से अनेक अनमोल जिंदगियां संकट में पड़ जाती हैं, जबकि इसका पुनर्निर्माण शरीर में 24 घंटे में हो जाता है। इसलिए हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने दोहराया कि रक्त की पूर्ति केवल मानव शरीर से ही संभव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here