फतेहाबाद | जिले के भूना खंड के गांव नहला में पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां एक भाई ने अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 10 बजे किसी बात को लेकर 65 वर्षीय रघुवीर सिंह और उनके छोटे भाई सतवीर सिंह के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि सतवीर ने गुस्से में आकर लाठी से बड़े भाई के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी भूना भिजवाया गया। वहीं, आरोपी सतवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि आपसी विवाद के चलते यह घटना हुई। केस दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच पहले भी कई बार तनातनी हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट करने में जुटी है।