नई दिल्ली/जुलाना | हरियाणा की जानी-मानी अंतरराष्ट्रीय पहलवान और जुलाना से विधायक विनेश फोगाट मां बन गई हैं। मंगलवार सुबह उन्होंने दिल्ली के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। परिवार के अनुसार, डिलीवरी सर्जरी के जरिए हुई क्योंकि शरीर में जकड़न अधिक होने के कारण डॉक्टरों को ऑपरेशन करना पड़ा। हालांकि राहत की बात यह है कि मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं।
विनेश को सोमवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके ससुर राजपाल राठी ने पुष्टि करते हुए बताया कि ऑपरेशन सफल रहा और परिवार में खुशी का माहौल है।
गौरतलब है कि 6 मार्च 2025 को विनेश फोगाट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए अपने मां बनने की खबर साझा की थी।