Home Accident नूंह में बाल-बाल बचे तीन लोग, तेज रफ्तार बोलेरो पलटी खाकर ट्रैक्टर...

नूंह में बाल-बाल बचे तीन लोग, तेज रफ्तार बोलेरो पलटी खाकर ट्रैक्टर से जा टकराई , CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

96
0

नूंह  | नूंह जिले के नेशनल हाईवे 248ए पर बुधवार शाम को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गांव घासेड़ा के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो कार डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और सड़क पर कई बार पलटते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े और कार में फंसे तीनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। सौभाग्यवश सभी को मामूली चोटें आईं।

हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बोलेरो कार को बेकाबू होकर पलटते और फिर ट्रैक्टर से टकराते हुए साफ देखा जा सकता है। ट्रैक्टर में सवार तीन लोग समय रहते वाहन से कूद गए, जिससे उनकी जान बच गई।

तेज रफ्तार और ओवरटेक बना हादसे की वजह

मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम करीब 6:30 बजे यह बोलेरो कार नूंह की ओर से तेज गति में आ रही थी। गांव घासेड़ा के पास ड्राइवर ने एक स्कॉर्पियो को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया। कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर कई बार पलटते हुए सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़ी।

ससुराल जा रहे थे बोलेरो में सवार युवक

बोलेरो कार में सवार तीनों युवक पुन्हाना के तेड गांव के रहने वाले थे और रेवासन गांव में अपने ससुराल जा रहे थे। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। मौके की संवेदनशीलता और स्थानीय लोगों की तत्परता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।

ग्रामीणों की सतर्कता ने टाला बड़ा नुकसान

हादसे के दौरान गांववासियों की सूझबूझ और तत्परता की जमकर सराहना की जा रही है। ग्रामीणों ने न सिर्फ घायलों को समय रहते बाहर निकाला, बल्कि उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत अस्पताल भी पहुंचाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here