जींद | हरियाणा में सामाजिक सुधारों को लेकर एक नई मुहिम शुरू होने जा रही है। जींद जिले से सरपंच एसोसिएशन ने प्रदेशव्यापी स्तर पर एक अभियान शुरू करने का ऐलान किया है, जिसका उद्देश्य हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव, लिव-इन रिलेशनशिप के बढ़ते चलन, इंटरनेट मीडिया पर अश्लीलता और पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव के खिलाफ आवाज उठाना है।
22 जून को उचाना में होगी ‘समाज बचाओ महापंचायत’
इस मुद्दे को लेकर 22 जून को उचाना में ‘समाज बचाओ महापंचायत’ आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदेश भर के सरपंचों को आमंत्रित किया गया है। आयोजन को सफल बनाने के लिए गांव-गांव जाकर आमंत्रण दिए जा रहे हैं।
वकीलों का पैनल देगा कानूनी राय
महापंचायत के दौरान एक वकीलों का पैनल भी मौजूद रहेगा, जो हिंदू मैरिज एक्ट और लिव-इन रिलेशनशिप जैसे मुद्दों पर कानूनी दृष्टिकोण से सुझाव देगा। आयोजकों का कहना है कि यह पहल 36 बिरादरियों को एकजुट कर समाज में बढ़ती कुरीतियों पर अंकुश लगाने की दिशा में उठाया गया कदम है।
‘संस्कार और सामाजिक ताना-बाना टूट रहा’
सरपंच रणबीर समैन ने बताया कि आज के युवा तेजी से लिव-इन रिलेशनशिप, इंटरनेट मीडिया पर फुहड़ता और परंपरागत विवाह से हटकर कदम उठा रहे हैं, जिससे समाज का संतुलन बिगड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर अगली पीढ़ी को संस्कार देना है, तो अब 36 बिरादरियों को एक मंच पर आना ही होगा।
‘अपराध और आपसी रंजिश को मिल रहा बढ़ावा’
समैन ने यह भी कहा कि लिव-इन रिलेशनशिप और सामाजिक मर्यादाओं के टूटने से परिवारों में टकराव और समाज में अपराध बढ़ रहे हैं। ऐसे में ‘समाज बचाओ महापंचायत’ का मकसद सामाजिक ढांचे को फिर से मजबूत करना है।