अम्बाला, 1 मार्च –जिला प्रशासन द्वारा अंबाला नगर पालिका चुनाव की तैयारियों को लेकर अंबाला कैंट SD कॉलेज में मीटिंग का आयोजन किया गया. इस मीटिंग में सभी पोलिंग पार्टियों को निष्पक्ष चुनाव कराने के बारे में हिदायतें दी गई.आज यहां से सभी पोलिंग पार्टियों को EVM देकर रवाना किया गया. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भी पुख्ता इंतजाम किए गए है.
अंबाला कैंट में बनाए गए 156 बूथ
अंबाला नगर निकाय चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराए जाएं. इसके लिए आज अंबाला कैंट SD कॉलेज में मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमे चुनाव के दौरान ड्यूटी देने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनाव के बारे में जानकारी दी गई. इस मौके पर चुनाव अधिकारी ने बताया कि MC चुनाव को लेकर आज यहां से सभी पोलिंग पार्टियों रवाना की जाएगी ! अंबाला कैंट में 156 बूथ बनाए गए है ! 20 ज्यादा रिजर्व पार्टी हमारे पास है और आज शाम को ये पोलिंग बूथ पर पहुंच जाएंगी. वहीं उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद है, वहां पहुंचकर पोलिंग पार्टी का सबसे पहला काम होगा पोलिंग एजेंट को अपॉइंट करना. सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलती रहेगी.