Home Haryana अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने...

अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश

40
0
पंचकूला, 8 जनवरी-उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में आज समाधान शिविर में जिला के लोगों की समस्याएं सुनी और उनके प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की भी अपील की।
 उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री  नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। समस्याओं का समाधान करने में कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। उपायुक्त ने राजेश मटटेवाला की रजिस्ट्ररी न करने को लेकर शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने गांव श्यामपुर के ग्रामीणों की नदी से अवैध खनन को लेकर शिकायत पर एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
डीसी ने कृष्ण की गु्रप हाउसिंग सोसाईटी के चुनाव में गडबडी को लेकर शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समिति को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, नगराधीश विश्वनाथ, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, शिक्षा, वन, पीडब्लयूडी बी एंड आर, जिला विकास एवं पंचायत, नगर निगम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here