4 अक्टूबर, यमुनानगर : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कल वोटिंग होगी सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदाता अब तैयार है। तो दूसरी तरफ यमुनानगर की भी चार सीटों पर वोटिंग होगी जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है।हरियाणा विधानसभा चुनाव की वोटिंग की घड़ी अब नजदीक है। यमुनानगर जिले की चार विधानसभा सीटों पर कल वोटिंग होनी है। जिसकी तैयारियां यमुनानगर में भी लगभग पूरी कर ली गई है। जिले में 979 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जबकि जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 9 लाख 6 हज़ार के करीब है।
यमुनानगर के डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि वोटिंग को लेकर हमारी तैयारी पूरी कर ली गई है। 979 बूथ पर वोट डाले जाएंगे। इस बार एक नया और बड़ा बदलाव यह किया गया है की पोलिंग बूथ से जो पोलिंग एजेंट है उनकी दूरी 100 मीटर से बढ़कर 200 मी कर दी गई है। वह अपने बूथ पर अब झंडा या कोई लोगो नहीं लगा सकेंगे। एसपी गंगाराम पूनिया ने कहा जिले में करीब 3000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। 56 पेट्रोलिंग पार्टियों को तैयार किया गया है डीएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया कि पेट्रोलिंग पार्टियों को खास हिदायत दी गई है कि अगर कहीं भीड़ होती है या कहीं अवस्था फैलती है तो तुरंत वहां पर जाकर काम कोर्स चालू रूप से चलाएं।