Home Haryana कंवरपाल गुर्जर के पक्ष में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने किया...

कंवरपाल गुर्जर के पक्ष में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने किया रोड शो…कांग्रेस की गारंटी को बताया ड्रामा

108
0
जगाधरी,  2 अक्टूबर :  हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने निवर्तमान कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर के पक्ष में जगाधरी शहर में एक रोड शो निकाला। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने हिमाचल के मुख्यमंत्री पर कई सियासी प्रहार किए और कहा कि दिल्ली से आए नेता गारंटी देकर चले गए अब मुख्यमंत्री पीछे हट गए हैं।हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को जगाधरी पहुंचे जहां पर पहुंच कर उन्होंने जगाधरी से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर के लिए वोट की अपील कर जगाधरी बाजार में रोड शो निकाला।
अब मुख्यमंत्री बोल रहे हैं मैंने किसी को गारंटी नहीं दी 
रोड शो निकालने से पहले जयराम ठाकुर ने  जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की गारंटी के धोखे में मत आना। कांग्रेस ने हिमाचल में भी अपनी गारंटी दी थी। हिमाचल के लोग कांग्रेस के झांसे में आ गए थे जो अब पछता रहे हैं। कांग्रेस ने पांच साल में पांच लाख नौकरियां देने का वादा हिमाचलवासियों से किया था। यानी कि हर साल एक लाख नौकरी देने का वादा। युवाओं को नई नौकरियां देने की बात तो दूर हिमाचल की कांग्रेस सरकार पुराने कर्मचारियों को भी तनख्वाह नहीं दे पा रही है। बाद मे मुख्यमंत्री ने कहा की गारंटी देने वाले दिल्ली से आए थे और वह वापिस दिल्ली ही चले गए हैं। उन्होंने  जनता को साफ बोल दिया कि मैंने किसी को कोई गारंटी नहीं दी। अब हिमाचल की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है। इसी तरह यह कांग्रेसी नेता अब हरियाणा में भी गारंटी देने का ड्रामा कर रहे हैं।पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि हम हरियाणा में विकास के प्रवाह को रुकने नहीं देंगे और हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी का कमल खिलाएंगे। जयराम ठाकुर ने कहा की  शैलजा और हुड्डा में गुटबाजी इस कदर है कि वह एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here