Home Haryana CM नायब सिंह सैनी ने चुनावी तारीखों का किया स्वागत.. बोले...

CM नायब सिंह सैनी ने चुनावी तारीखों का किया स्वागत.. बोले बड़े बहुमत के साथ बनाएंगे सरकार

65
0
करनाल,17 अगस्त : बीजेपी द्वारा करनाल के इंद्री में जन आशीर्वाद रैली का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी ने शिरकत की। रैली के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा प्रदेश में चुनावी तारीखों के ऐलान पर कहा की वे इसका स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि चुनावों को लेकर हमारी पूरी तैयारी है।
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से हमारी सरकार मिशन मोड में काम कर रही थी और आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम हरियाणा में बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे। उन्होंने सभी दलों से यह अपील करते हुए कहा कि हम सब मिलकर भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव को संपन्न करेंगे और अक्टूबर में नई सरकार का गठन होने के बाद एक बार फिर प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे।  एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि उन्हें लगता है कि जम्मू कश्मीर में असेंबली के चुनाव थे, इस चुनाव के साथ ही आयोग ने हरियाणा में भी चुनावी तारीखों का ऐलान किया है। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि उनकी चुनाव के लिए पूरी तैयारी है और किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। पिछले 10 वर्षों में हमने जनता के लिए अगाध काम किए हैं और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिना भेदभाव के हरियाणा प्रदेश को आगे ले जाने का काम किया है और आगे भी इस गति को जारी रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here