Home Haryana फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल के प्रदेश अध्यक्ष बोले सरकार अपनी...

फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल के प्रदेश अध्यक्ष बोले सरकार अपनी पावर का कर रही दुरुपयोग

120
0
जींद : चन्द्रिका ( TSN)-फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि प्राइवेट स्कूल संचालकों के साथ मनमानी कर रही है। प्राइवेट स्कूल वालों ने सरकार से तकरीबन 1000 करोड़ रूपया लेना बाकी है।कुलभूषण शर्मा ने कहा कि वे हाई कोर्ट में केस भी जीत चुके हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगे नहीं मान रही है।
कुलभूषण शर्मा ने कहा कि सरकार के पास पावर है, सरकार अपनी पावर का दुरुपयोग कर रही है। इस सरकार में अध्यापकों की जान माल को खतरा है।उन्होंने कहा कि  वे सरकार को 25 मांगे लिख कर दी हैं, शिक्षकों में आक्रोश है। हर विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन 250 प्राइवेट स्कूल हैं।कुलभूषण शर्मा ने कहा कि प्राइवेट स्कूल मां का रोल निभा रहे हैं, लेकिन सरकार पिता का रोल नहीं निभा रही।उन्होंने कहा कि 10  अगस्त को प्राइवेट स्कूल वाले अंबाला में आक्रोश रैली करेंगे. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि उनकी अनदेखी की गई है और यदि उनकी मांगे नहीं मानी तो विधानसभा चुनाव में सरकार को हार का मुंह देखना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here