Home Haryana कुरुक्षेत्र में भीषण गर्मी से बढ़ी मरीजों की संख्या..एलएनजेपी अस्पताल में...

कुरुक्षेत्र में भीषण गर्मी से बढ़ी मरीजों की संख्या..एलएनजेपी अस्पताल में हिटवेव कक्ष बनाया

85
0
कुरुक्षेत्र : चन्द्रिका (TSN)-हिटवेव से ग्रस्त मरीजों से अस्पतालों में मरीजाें की संख्या बढ़ गई है। अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने से कुरुक्षेत्र एलएनजेपी अस्पताल में त्वचा पर उभार, मांसपेशियों में ऐंठन, सिरदर्द, चक्कर आना, मतली व बुखार के लक्षण वाले मरीज बढ़ गए हैं। इसके अलावा लोग घमौरियां, गर्मी से थकावट और हीट स्ट्रोक की शिकायत भी कर रहे हैं। गले में संक्रमण के मामले भी सामने आ रहे हैं, क्योंकि लोग ठंडे पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। इस कारण लोग गले में दर्द की शिकायत भी कर रहे हैं।
पीएमओ डॉ. अनुपमा सिंह ने दी ये जानकारी 
एलएनजेपी मेें सामान्य ओपीडी में 20-30 फीसदी तक बढ़ चुकी है। सामान्य दिनों में एलएनजेपी में करीब 750 ओपीडी होती थी, मगर अब ओपीडी एक हजार ज्यादा के पार होने लगी है। अस्पताल में जांच कराने के साथ-साथ दवा के लिए भी लंबी कतारें लग रही है। इसके अलावा अवसाद के मरीज भी सामने आ रहे हैं। सोमवार को अस्पताल में अवसाद के ही 100 ज्यादा मरीज दवा लेने के लिए कतार में खड़े थे। आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकता है, क्योंकि मौसम विभाग हीट वेव और गर्मी बढ़ने के संकेत दे रहा है।पीएमओ डॉ. अनुपमा सिंह ने बताया कि हिटवेव से ग्रस्त मरीजों के लिए एलएनजेपी  अस्पताल में हिटवेव कक्ष बनाया गया है। इसमें मरीजों के 10 बेड आरक्षित किए गए हैं। सीएचसी व पीएचसी स्तर पर भी बेड उपलब्ध है। साथ ही कक्ष में कूलर व एसी की व्यवस्था भी कर रखी है। विभाग के पास दवाएं भी उपलब्ध है।पीएमओ डॉ. अनुपमा सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी में बच्चे व बुजुर्ग अपना ख्याल रखें। जरूरी काम होने पर ही धूप में बाहर निकलें। ज्यादा मात्रा में पानी पिएं। यात्रा करते समय अपने पास पानी की बोतल रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here