रोहतक : चन्द्रिका ( TSN)-भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस पर जोरदार ह*मला बोला और कहा कि कांग्रेस झूठ के दम पर राजनीति कर रही है। कांग्रेस का चुनावी घोषणापत्र बाउंस चेक की तरह है, जो कभी कैश नहीं होगा। कांग्रेस ने जो भी घोषणाएं की हैं, वे कभी पूरी नहीं हो सकती। उदाहरण के तौर पर बिहार को ही लें तो वहां वादा कर रहे हैं कि एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। 20 हजार रुपये महीना भी नौकरी दी तो सालाना 2.40 लाख करोड़ रुपये बनते हैं, जबकि बिहार का कुल बजट ही पौने तीन लाख करोड़ है। अब सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऐसा घोषणा पत्र पूरा कैसे होगा।
रोहतक में भाजपा के मंगल कमल कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए धनखड़ ने रोहतक लोकसभा के कांग्रेंस प्रत्याशी को चुनौती दी कि दम है तो कांग्रेस के घोषणापत्र पर वोट मांगकर दिखाएं। अपने नेताओं के नाम पर वोट मांगकर दिखाएं। कांग्रेस के ऐजेंडे को लोगों के बीच में लेकर जाएं और विरासत टैक्स लगाने, धारा 370 दोबारा लागू करने जैसे कांग्रेस के मंसूबों पर वोट मांगकर दिखाएं। धनखड़ ने कहा कि हालत ये है कि हरियाणा में चुनावी बैनर पर इनके बड़े नेताओं के फोटो तक नहीं हैं। धनखड़ ने कहा कि हरियाणा ही नहीं, पूरे देश में भाजपा को पूर्ण समर्थन मिल रहा है और तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है। धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा झूठ बोला है और अब जनता उनके झूठ को पहचानने लगी है। कांग्रेस ने राजस्थान में झूठ बोला तो वहां की जनता ने उन्हें नकार दिया।
एमएसपी गारंटी कानून और महिला कुश्ती पहलवानों के सवालों को टालते आए नज़र
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने कहा कि खेती किसानी के लिए सबसे ज्यादा काम भाजपा ने किया। किसान सम्मान निधि दे रहे हैं और इसे आगे भी जारी रखेंगे। कुल 10 प्रतिशत कीमत पर सोलर पंप लगाए जा रहे हैं। गन्ने का रेट देश में सबसे ज्यादा हरियाणा में है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस ने तो स्वामीनाथन रिपोर्ट को भी लटका दिया था। वहीं एमएसपी गारंटी कानून और महिला कुश्ती पहलवानों के साथ हुई यौ*न उत्पीडन में बीजेपी नेता कुछ नही बोल पाए और सवालों को टालते नजर आए।