पलवल : चन्द्रिका ( TSN)-वरिष्ठ कांग्रेस नेता करन सिंह दलाल ने भाजपा के फरीदाबाद के प्रत्याशी व् केंद्रीय राज्यमन्त्री कृष्णपाल गुर्जर और पलवल व् फरीदाबाद दोनों जिले के प्रशासनिक अधिकारीयों पर आचार संहिता के उल्ल्घन के आरोप लगाए। साथ ही उन्होंने केंद्रीय राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर की अग्रवाल समाज को लेकर वाइरल हो रही कथित ऑडियो की निंदा करते हुए राज्यमन्त्री पर निशाना साधा। इस दौरान पूर्व मंत्री के नेत्र्तव में अलग अलग दलों की दर्जनों महिलाओं ने कांग्रेस का दामन थामा जिनका पूर्व मंत्री ने पार्टी में स्वागत किया।
पूर्व मंत्री करन दलाल ने आरोप लगाया कि केंद्रीय राज्यमन्त्री कृष्णपाल गुर्जर के इशारों पर जिला प्रशासन सरपंचों को बुला रहा है, उनपर दबाव बनाने के लिए बिजली के छापे डलवाये जा रहे हैं और चुनाव संहिता का उल्ल्घन करते हुए घोषणाएं की जा रही है जो संविधान के विपरीत है। उन्होंने कहा की दोनों जिलों के प्रशासनिक अधिकारी भाजपा अध्यक्षों की तरह काम करेंगे अगर यह अधिकारी इस तरह से भाजपा के हाथों में खेल रहें हैं उन्हें बक्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा की हम चुनाव आयोग में जाकर इनकी शिकायत देंगे। उन्होंने कहा की प्रत्येक विभाग में अभी भी खुली लूट चली हुई है। उन्होंने कहा की भाजपा नेताओं क नाजायज बसों को चलाने के लिए हमारे इलाके की ट्रेनों को बंद किया हुआ है. दोनों जिलों में जीएसटी की छापे*मारी की जा रही है।
कृष्णपाल गुर्जर की अग्रवाल समाज को लेकर वाइरल वीडियो पर दी प्रतिक्रिया
पूर्व मंत्री दलाल ने प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार पर भी सवाल खड़े किये की यह चुनाव आचार संहिता का खुला उल्ल्घन तो है ही साथ ही इस तरह से इतने राजमन्त्री बनानां भी संविधान के खिलाफ है। कृषणपाल गुर्जर के लाखों वोटों से चुनाव जीतने के बयान पर पलटवार करते हुए दलाल ने कहा की वह अबकी बार लाखों वोटों से हारते नजर आएंगे और उन्हें इसका आभास कांग्रेस के टिकट वितरण के तुरंत बाद हो जायेगा। कृष्णपाल गुर्जर की अग्रवाल समाज को लेकर कथित ऑडियो को लेकर पूर्व मंत्री ने कहा की यह बहुत निंदनीय है इतने बड़े अग्रवाल समाज को चुनाव को लेकर तराजू टोल बोलना बुरी बात है। दलाल ने कहा की आम आदमी पार्टी और कांग्रेस चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और भाजपा को हराने का काम करेंगे।