अम्बाला : चन्द्रिका ( TSN)- भाजपा की लगातार हो रही जीत के बाद सभी विपक्षी पार्टियों ने EVM पर सवाल खड़े किये है. इसको लेकर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि हारने वाली पार्टियां के लिए EVM हमेशा विलेन रहा है,ये हमेशा का रोना रोते रहते है. विज ने कहा कि हम कोई ज्योतिष नहीं है लेकिन फिर भी इन्ही बातो से हमें पता चल जाता है कि इनकी कैसी दुर्गति होने वाली है.
वही जब से CAA देश मे लागू हुआ है तब से विपक्षी पार्टियों ने इस पर सवाल उठाए है, इसी को लेकर विज ने कहा कि ये कानून है किसी के चाहने या न चाहने से नहीं होता. विज ने कहा कि 2014 से पहले जितने भी पाकिस्तान से बांग्लादेश से व अफगानिस्तान से आये हुए है और नॉन मुस्लिम है उनको सिटीजनशिप दी जाए जो अब कानून बन गया.अनिल विज ने कांग्रेस के एक ब्यान मे कहा है कि उनकी सरकार आने पर महिलाओ को हर साल एक लाख रुपये देंगे इस पर विज ने कांग्रेसियो से ही सवाल कर डाला कि ये बात कौन से कांग्रेस ने कही है हुड़्डा कांग्रेस, सैलजा कांग्रेस या राहुल गांधी की कांग्रेस.वहीं आज किसानों की दिल्ली मे महापंचायत है इस पर विज ने कहा कि शांतिपूर्वक आंदोलन करने का अधिकारी सबको है अच्छी बात है उन्हें अपनी बात कहने का मौका मिला.