अम्बाला : चन्द्रिका ( TSN)-हरियाणा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने किसान आंदोलन को लेकर पंजाब सरकार पर बड़ा बयान दिया है.उन्होंने कहा कि अगर कोई किसान दुखी है तो वो पंजाब का किसान दुखी है. उन्होंने कहा कि जो धरना है वो पंजाब के अंदर चल रहा है. उन्होंने पंजाब सरकार और कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वो श्वेत पत्र जारी करके बताएं कि उन्होंने किसानों के हित में क्या काम किया. इस मौके पर उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी तीखा प्रहार किया.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने पंजाब सरकार पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया.उन्होंने कहा की रास्ता रोकना किसी समस्या का समाधान नहीं है, केंद्र के जो मंत्री है लागतार वार्ता कर रहे है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक परिवार में रहते हुए सभी को खुश नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा की सरकार ने कुछ बातें उनकी मान ली है और कुछ मान ली जाएंगी, एक दम किसी समस्या का समाधान नहीं किया जा सकता. इस मौके पर उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा.नायब सैनी ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के ब्यान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी जिसमे उन्होंने कहा था कि डबल इंजन की सरकार मतलब बेरोजगारों पर डबल मार. वहीं उन्होंने बजट सत्र में कांग्रेस द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी.