हरियाणा : चन्द्रिका ( TSN)-हरियाणा में फिर से स्कूलों की छुटि्टयां बढ़ा दी गई हैं। इस बारे में शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने निर्देश जारी किए हैं ।ये फैसला लगातार बढ़ रही ठंड के चलते लिया गया है ।
27 जनवरी तक रहेंगी छुट्टियां, स्कूल टाइम टेबल में भी बदलाव
बता दें कि हरियाणा में पहली से 5वीं तक स्कूल 27 जनवरी तक बंद रहेंगे। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि लगातार बढ़ रही ठंड के चलते यह फ़ैसला लिया गया है। इससे पहले ठंड को देखते हुए हरियाणा सरकार स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर चुकी है। स्कूलों को सुबह 9.30 बजे खोला जाएगा और दोपहर 3.30 तक ही पढ़ाई कराई जा सकेगी।