Home Haryana CM ने प्रदेश वासियों को दी लोहड़ी पर्व की बधाई…अयोध्या...

CM ने प्रदेश वासियों को दी लोहड़ी पर्व की बधाई…अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के इनकार पर कहा ये

71
0
करनाल : चन्द्रिका ( TSN)- करनाल में जनसंवाद कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल पहुंचे, इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को  लोहड़ी पर्व की बधाई दी  । सीएम ने कहा कि पोर्टल के माध्यम से जनसंवाद की हर शिकायत अधिकारियों के पास जाती है और उनका समाधान होता है ।
जिनकी श्रद्धा होगी वे जायेगे अयोध्या 
सीएम मनोहर लाल  ने अशोक तंवर से मुलाकात को लेकर कहा कि कई पार्टियों के विधायक पूर्व विधायक , पूर्व मंत्री उनसे मिलते है । उनसे मिलने वालों में सिर्फ एक नाम नही है। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के इनकार के बारे में सीएम ने कहा कि ये आस्था का विषय है जिनकी श्रद्धा होगी वे जायेगे जिनकी नही होगी वे नही जायेगे । सीएम ने कहा जिन लोगो को अवसर मिले उन्हें अयोध्या जाना  चाहिए ।
गलत तरीके से विदेश जाने वाले युवक परेशान 
 जनसंवाद कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल ने डोंकी रूट से विदेश जाने की परंपरा को प्रदेश में पनप रही नई बीमारी बताया। गलत तरीके से विदेश जाने वाले युवक परेशान होते है उनके परिजन वापस बुलाना चाहते है लेकिन बिना वीजा गए युवक को खोजना मुश्किल होता है । मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश सरकार युवाओं वैध तरीके से विदेशो में रोजगार उपलब्ध करवा रही है । ऐसे युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है । सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश वासियों को लोहड़ी और मकर संक्रति की बधाई दी । जनसंवाद कार्यक्रम में मनोहर लाल ने कहा कि करनाल के प्रत्येक वार्ड में 100 करोड़ से अधिक के काम हुए । वार्ड एक में 116 करोड़ के काम हुए जिसमे राज्य स्तर का हाकी स्टेडियम बनाया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here