हरियाणा : चन्द्रिका ( TSN)-पूर्व मंत्री निर्मल सिंह और उनकी बेटी चित्रा सरवारा ने हाल ही में आम आदमी पार्टी को छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है ।इस पर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह पहले से ही कांग्रेस से हैं कुछ समय के लिए आम आदमी पार्टी में सक्रिय हुए थे ।कांग्रेस की आपसी गुटबाजी की वजह से इन्होंने पार्टी को छोड़ा था। चुनाव से पहले यह सब लोग इसी प्रकार से करते हैं। अगर इन्हें टिकट मिल जाए तो पार्टी इनके लिए मां सम्मान है और यदि टिकट कट जाए तो वही पार्टी इनकी दुश्मन है ऐसा चलता ही रहता है।
अभय चौटाला के आरोपों को लेकर कहा ये
अभय चौटाला के आरोपों को लेकर कैबिनेट मंत्री ने कहा जो आरोप लगाए गए हैं वह कोर्ट में सिद्ध होना और उसमें आगे की प्रक्रिया सब कोर्ट का काम है ।सब कुछ नियमानुसार सारा काम किया जा रहा है और जहां तक भ्रष्टाचार की बात है, मुख्यमंत्री ने जीरो टॉलरेंस की बात की और इस जीरो टॉलरेंस पर चलते हुए न सिर्फ छोटे अधिकारियों पर बल्कि बड़े अधिकारियों जिन पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे उन सब पर बड़ी कार्रवाई की है।यह पहली ऐसी सरकार है जिसने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है आज से पहले किसी सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई नहीं हुई।
कांग्रेस के अंदर ही नेताओं की अलग कांग्रेस चल रही
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा पहले भी जनता के बीच में कोई संदेश नहीं छोड़ पाई और ना ही अब छोड़ पाएगी, ना ही उसका जनता पर कोई प्रभाव पड़ा।कुमारी शैलजा प्रदेश में यात्रा निकालने जा रही है। इस पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इसके लिए उनको शुभकामनाएं देता हूं ।लेकिन कांग्रेस के अंदर ही नेताओं की अलग कांग्रेस चल रही है। कुमारी शैलजा की अलग कांग्रेस है, रणदीप सुरजेवाला अलग कांग्रेस चला रहे हैं और इसी प्रकार से भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अलग कांग्रेस है और सभी अपनी अपनी कांग्रेस में काम कर रहे है और अपनी अपनी यात्राएं निकाल रहे हैं।