अंबाला(TSN): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या के नए रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के साथ-साथ 2 अमृत भारत और 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इन ट्रेनों में से 2 वंदे भारत ट्रेन हरियाणा-पंजाब को भी मिली हैं। शनिवार को पहली ट्रेन 12:17 पर अमृतसर से रवाना हुई। इसके बाद यह ट्रेन 4:05 पर अंबाला पहुंची। यहां ट्रेन सिर्फ 3 मिनट ही रूकी। इस दौरान ट्रेन का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा की देश करवट ले रहा है देश तरक्की कर रहा है। आज हर जगह विकास हो रहा है, आज वंदे भारत ट्रेन अंबाला पहुंच रही है और ये ट्रेन कई धामों की यात्रा लोगों को करवाएगी। वहीं राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा भी इस अवसर कहा की ये लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है। यह ट्रेन माता वैष्णो देवी भी जाएगी इसके लिए उन्होंने प्रधामंत्री ,रेल मंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा की इससे लोगों को काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा की विकसित भारत की श्रृंखला में जनता को ये एक और बड़ी सौगात मिली हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए अंबाला रेलवे मंडल डीआरएम ने बताया की अंबाला से दोनों वंदे भारत ट्रेन रुककर गुजरेगी। एक ट्रेन दिल्ली से अमृतसर रूट पर तो दूसरी दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक जाएगी।