पलवल : चन्द्रिका ( TSN)- मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के 20 नवंबर को पलवल आगमन को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं विधायक दीपक मंगला ने आज पलवल विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की ।
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि झलकारी बाई की जयंती के उपलक्ष में हुड्डा सेक्टर 2 चौक के समीप एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शिरकत करेंगे। इस रैली को सफल बनाने के लिए आज उन्होंने पलवल विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की । बैठक में सभी
कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ले। दीपक मंगला ने कहा कि झलकारी बाई झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की नियमित सेना में महिला शाखा दुर्गा दल की सेनापति थी। पूर्व की सरकारों ने देश की वीरांगना झलकारी बाई के स्वर्णिम इतिहास को छुपाने का काम किया था। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर वीरांगना झलकारी बाई के इतिहास को लोगों के सामने लाने का कार्य कर रहे है।