हरियाणा : चन्द्रिका ( TSN)-मुख्यमंत्री मनोहर लाल आगामी 19 नवंबर को पानीपत में पूर्वांचल समाज की ओर से आयोजित छठ पूजा के कार्यक्रम में भाग लेंगे और पूजन विधि में शामिल होंगे। ये जानकारी मुख्यमंत्री के मीडिया सेक्रेटरी प्रवीण अत्रे ने वीरवार को पानीपत के लोक निर्माण विश्रामगृह में पत्रकारों के साथ सांझा की ।
प्रवीण अत्रे ने कहा कि छठ पूजा के लिए स्थानीय प्रशासन और सरकार द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल छठ पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्वांचल के लोगों से बातचीत भी करेंगे।उन्होंने सभी लोगों से अपील की की छठ पूजा पर आयोजित इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा बढ़ चढक़र भाग ले।वहीं प्रवीण अत्रे ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गरीब मजदूर और कमजोर वर्ग के लिए विगत 9 साल में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं। भ्रष्टाचार, जातिवाद और परिवारवाद को खत्म कर प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को नई दिशा दी है। उन्होंने व्यवस्था परिवर्तन कर आम व्यक्ति की सरकार होने का एहसास कराया है। गरीबों और वंचितों के लिए विकास कार्य करवाए हैं।