Home politics धान बिक्री को लेकर खड़े हुए संकट में किसानों के समर्थन में...

धान बिक्री को लेकर खड़े हुए संकट में किसानों के समर्थन में उतरी कांग्रेस… धान की बोरिया फूंक कर सरकार का विरोध जताया

84
0
करनाल ( TSN)- धान बिक्री को लेकर खड़े हुए संकट में किसानों के समर्थन में  कांग्रेस सड़क पर  उतर गई है । कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने  सचिवालय के बाहर धान की बोरिया फूंक कर सरकार का विरोध जताया ।
किसानों और राइस मिलर्स के समर्थन में उतरी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए विरोध स्वरूप धान की होली जलाई । इस दौरान कांग्रेस समर्थको ने जिला सचिवालय में घुसने का प्रयास किया तो पुलिस के साथ उनकी जोर आजमाइश भी हुई । बाद में कांग्रेस नेताओं ने अपना ज्ञापन देते हुए मंडियों में जल्द धान की खरीद शुरू किए जाने की मांग की ।बता दें कि प्रदेश के मंडियों में धान की फसल नहीं बिक रही है और जो फसल बिक रही है उसका किसानों को वाजिब दाम नहीं मिल रहा है । धान की पीआर वेरायटी लेकर आए किसानों को एमएसपी नही मिल रहा, वही बासमती वेरायटी की खरीद मंडियों में बंद है । राइस एक्सपोर्टर ने बासमती की खरीद बंद की है जिससे किसानों को फसल बेचने में घाटा हो रहा है । इसको लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here