Home Entertainment Aaliyah Kashyap की सगाई में साड़ी में ढाया इस हसीना ने कहर,...

Aaliyah Kashyap की सगाई में साड़ी में ढाया इस हसीना ने कहर, लुक्स और खूबसूरती के फैंस हुए दीवाने

162
0

हरियाणा (एकता): सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली अंजिनी धवन अक्सर अपने खूबसूरती और बोल्ड लुक से सुर्खियों में रहती है। अंजिनी धवन बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की भतीजी हैं। हाल ही में वह मशहूर डॉयरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप (22) की सगाई में पहुंची। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे थे लेकिन साड़ी में अंजिनी धवन की खूबसूरती ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। मीडिया सूत्रों के अनुसार आलिया कश्यप ने अपने बॉयफेंड शेन ग्रेगोइरे से सगाई की है। इस फंक्शन में आलिया के दोस्त सुहाना खान से लेकर पलक तिवारी तक भी पहुंचे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjini Dhawan (@anjinidhawan)


साड़ी में अंजिनी धवन के लुक्स के फैंस हुए दीवाने

बता दें कि अंजिनी धवन कम उम्र में ही काफी मशहूर हो गई है। वह वरुण धवन के कजन सिद्धार्थ धवन की बेटी हैं। अभी उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया लेकिन फिर भी वह काफी फएमस है। सोशल मीडिया पर उनके साड़ी की लुक में काफी वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में वह आलिया कश्यप की सगाई से बाहर आती नजर आ रही हैं। उन्होंने लाइट पिंक साड़ी में सबका दिल जीत लिया। उनकी कई तस्वीरें वायरल हुई हैं। उनका लुक देख यूजर्स को काफी पसंद आया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

साड़ी को हैंडल करना उनके लिए थोड़ा मुश्किल था लेकिन उन्होंने फिर भी कैरी किया। कई तस्वीरों में वह अपनी साड़ी को संभालती नजर आई। उन्होंने इस साड़ी में हॉट फोटोशूट भी करवाया। जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपलोड की है। कई यूजर ने उनके वीडियो पर लुक की तारीफ की और लव और हार्ट रिएक्ट करते कमेंट किए। वह गाड़ी से उतरती दिखीं तो इस दौरान वह कभी साड़ी तो कभी बांल संवारती दिखीं। वह हमेशा अपने ग्लैमर के कारण छाई रहती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Snehkumar Zala (@snehzala)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here