हरियाणा (एकता): बॉलीवुड में डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर प्रीति जिंटा एक अभिनेत्री, प्रोडूसर और लेखक हैं। वह जानी-मानी अभिनेत्री है। प्रीति जिंटा हिमाचल प्रदेश की ब्रांड एंबेसडर हैं। हाल ही में Preity Zinta ने पिंक ड्रेस में फोटोशूट करवाया। जो कि सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। मीडिया सूत्रों के अनुसार प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह Barbie की लुक में नजर आई। बता दें कि इन दिनों बॉलीवुड सितारों पर बार्बी बनने का खुमार छाया हुआ है।
View this post on Instagram
आप वीडियो में देख सकते हैं कि डिपंल गर्ल एक कमरे में नज़र आ रही हैं जिसकी हर चीज़ या तो गोल्डन है या पिंक। पर्दे से लेकर बेडशीट तक सभी चीजें पिंक ही नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ने नेट की पिंक कलर फ्रिल वाली स्ट्रेप्स लेस फ्रॉक पहनी हुई है। इस ड्रेस के साथ उसने पिंक कलर के ही फुटवियर्स पहने हुए हैं। वीडियो में अभिनेत्री काफी खुश नज़र आ रही है। जानकारी के मुताबिक प्रीति बार्बी बनकर बेड पर उछल रही हैं और अलग-अलग पोज दे रही हैं। अभिनेत्री के फैंस उन्हें इंडियन बार्बी कह कर बुला रहे हैं।
गौरतलब है कि 2001 की बॉलीवुड फिल्म “चोरी चोरी चुपके” और “दिल चाहता है” में अभिनेत्री को काफी पहचान मिली। उन्होंने काफी छोटी उम्र में ही करियर बनाया। उनकी कुछ मशबूर फ़िल्में ‘सोल्जर,’ ‘दिल से,’ ‘दिल्लगी,’ ‘हर दिल जो प्यार करेगा,’ ‘मिशन कश्मीर,’ ‘क्या कहना,’ ‘दिल चाहता है,’ ‘चोरी चोरी चुपके चुपके,’ ‘फ़र्ज़,’ ‘ये रास्ते हैं प्यार के,’ ‘कल हो ना हो,’ ‘लक्ष्य,’ ‘वीर-ज़ारा,’ ‘कभी अलविदा ना कहना,’ ‘सलाम नमस्ते,’ ‘ओम शाँति ओम,’ ‘जानेमन,’ ‘झूम बराबर झूम,’ ‘रब ने बना दी जोड़ी,’ और ‘इश्क़ इन पेरिस’ आदि शामिल हैं। फैंस को उनकी हर फिल्म में एक्टिंग काफी पसंद आती है।