अंबाला (अंकुर कपूर): अंबाला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि पिकअप गाड़ी में टैंक लगा मिलावटी तेल बेचने का काला धंधा कर रहे एक युवक को अंबाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान हिमाचल के जिला कांगड़ा के गांव गढ़ोली निवासी बबलू के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने गाड़ी और 2400 लीटर तेल बरामद किया है।
बलदेव नगर थाना के ASI धर्मपाल और HC मनजीत सिंह काली पलटन पुल मनमोहन नगर के पास गश्त पर तैनात थे। इसी बीच एक गुप्त सूचना मिली कि कांगडा निवासी बबलू ने अपनी पंजाब नंबर पिकअप गाड़ी को मॉडिफाई करके तेल का टैंक लगाया हुआ है, जिसमें मिलावटी तेल भरा हुआ है। सूचना के आधार पर आरोपी को पुलिस ने मोटर मार्केट से तेल बेचते हुए काबू किया है। मौके पर पहुंचे AHFO अवतार सिंह द्वारा टैंक को मापने पर 2400 लीटर मिलावटी तेल बरामद हुआ।