अंबाला (एकता): हरियाणा में कोरोना को लेकर दहशत फैली जा रही है। धीरे-धीरे वह अपने पैर पसार रहा है। प्रदेश में कोरोना को लेकर कई केस भी सामने आए हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार अब लोगों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। दरअसल अब मई के दूसरे सप्ताह तक कोरोना की चौथी लहर आ सकती है। सक्रमितों की संख्या बढ़ भी सकती है। बता दें कि हर दिन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हम कोशिश कर रहे हैं कोरोना एक साथ न फैले। मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा। दरअसल कोरोना का नया वैरिएंट मई के दूसरे सप्ताह तक अपना असर दिखाएगा। जो मरीज चौथी लहर की चपेट में आ सकते है। अब लोगों को अपना खास ख्याल रखना होगा। यह ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट एक्सबीबी 1.16 है जोकि उत्तर भारत में तेजी से फैल रहा है। कोरोना का वायरस कब बदलेगा और क्या असर दिखाएगा, यह समय ही बताएगा, इसलिए इससे बचना जरूरी है।