हरियाणा : हरियाणा सरकार द्वारा गेहूं पर लगने वाले वैल्यू कट और लस्टर लॉस की भरपाई के लिखित आदेश जारी करने के बाद अब अंबाला अनाज मंडी में गेंहू की खरीद सुचारू रूप से शुरू हो चुकी है। किसान और आढ़ती सरकार के इस फैसले की तारीफ करते नजर आ रहे है हालांकि 12 दिनों में खरीद और लिफ्टिंग शुरू ना होने से अनाज मंडी में गेंहू का अंबार लग चुका है, जिसके चलते किसानों को काफी दिक्कतें आ रही है।
किसान सरकार से जल्द लिफ्टिंग कर पेमेंट की मांग कर रहे है किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार के फरमान पर हरियाणा सरकार ने किसानों के उपर पड़ने वाले बोझ को अपने ऊपर ले लिया यह बहुत अच्छा फैसला है। वही अनाज मंडी के सेक्रेटरी दलेल सिंह ने बताया कि अभी तक मंडी में 1 लाख 70 हजार आवक आ चुकी है फसल खरीद और जे फार्म कटने के काम में अब तेजी हो गई है मंडी में प्राइवेट खरीददारों द्वारा भी कुछ फसल खरीदी गई है।