Home Haryana गृह मंत्री अनिल विज के जन्मदिन पर 15 मार्च को कवि सम्मेलन...

गृह मंत्री अनिल विज के जन्मदिन पर 15 मार्च को कवि सम्मेलन का आयोजन, जमेगी महफिल

151
0

अंबाला (अंकुर कपूर): हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के जन्मदिन पर इस बार कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि अनिल विज का 15 मार्च को जन्मदिन है। जानकारी के मुताबिक प्रिंसिपल नन्द लाल शर्मा मेमोरियल चाइरिटेबल ट्रस्ट की ओर से यह जानकारी पत्रकार वार्ता में दी गई। कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि अंबाला में अलग-अलग चार दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें 15 मार्च को विज के जन्मदिन पर मुशायरा व कवि सम्मेलन भी शामिल है।

आयोजकों ने पत्रकार वार्ता में बताया कि अंबाला में 12 मार्च से 15 मार्च तक चार दिवसीय सासस्कृतिक कार्यक्रम होने जा रहा है, जो एक उत्सव के रूप मे मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में संगीत, लोक नृत्य, नाटक एवं कवि सम्मेलन शामिल है। उन्होंने बताया कि दो कार्यक्रम सुभाष पार्क के ओपन एयर थिएटर में होंगे, जिसमें सूफियाना व म्यूजिकल इवनिंग है। उन्होंने बताया कि 14 व 15 मार्च को आर्य गर्ल्स कॉलेज में होगा। 15 मार्च को गृह मंत्री अनिल विज के जन्म दिवस पर आर्या गर्ल्स कॉलेज के सभागार में ही मुशायरा व कवि सम्मेलन होगा जिसमें गृह मंत्री मुख्य अथिति होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here