अंबाला (एकता): हरियाणा सहित सभी राज्यों में फरवरी के महीने में ही गर्मी का अहसास होने लगा है। बता दें कि सुबह-शाम थोड़ी ठंड है लेकिन दोपहर को तो आग बरसने लगती है। मीडिया सूत्रों के अनुसार दिन में अप्रैल जैसी गर्मी से चिंता बढ़ने लगी है। लोग दोपहर को बाहर निकलने से भी परहेज करते हैं।
राज्य के सभी शहरों में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया। हालांकि कुछ इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा बना रहता है। पिछले दो दिनों से राज्य में हल्के बादल भी छाए हुए हैं। तापमान बढ़ने से किसानों की भी चिंता बढ़ जाती है। मौसम विभाग ने किसानों को कहा कि अगर फसल पर दबाव दिखाई दे तो हल्की सिंचाई कर सकते हैं। फरवरी से मौसम शुष्क बना हुआ है। April-like heat in the month of February in Haryana, increased concern of farmers