अंबाला (अंकुर कपूर): हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का जनता दरबार पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस अंबाला कैंट में किया गया। पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में फरियादी अपनी फरियाद लेकर अंबाला कैंट पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पहुंचे। हालांकि पिछले शनिवार को गृह मंत्री की तबीयत खराब होने के चलते यह जनता दरबार रद्द कर दिया गया था लेकिन बावजूद उसके हजारों की संख्या में फरियदी अपनी फरियाद लेकर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे थे। वहीं दूसरी तरफ जब व्यक्तिगत खुफिया तंत्र से शिकायतों की जांच की तो पता चला कि एसपी ने केवल डीएसपी को वह शिकायतें मार्क की हैं उनका निपटारा नहीं किया गया। उसके बाद फिर हमने दोबारा पत्र लिखा की यह बताएं की टोटल कितनी शिकायतों का निपटारा किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ शिकायतें झूठी भी होती हैं और इसके लिए हम अगली बार यहां पर बोर्ड लिखकर लगाएंगे कि अगर आपकी शिकायत झूठी पाई जाएगी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पत्रकारों से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के सभी दूरदराज के इलाकों से लोग अपनी शिकायत लेकर यहां पर आते हैं और हम सब की शिकायतें सुनते हैं। उनका समाधान भी करते हैं। उन्होंने कहा कि जो फरियादी अपनी फरियाद भेजते हैं। हम एसएमएस के जरिए उनको बताते भी हैं कि आपकी कंप्लेंट हमारे पास आ गई है और पलापल अधिकारी को हमने भेज दी है। उन्होंने कहा हमारा स्टाफ भी इसको फॉलो करता है, ताकि लोगों को इंसाफ मिल सके।
उन्होंने कहा कि 498 धारा के तहत कितने केस दर्ज हुए हैं और कितनी पेंडेंसी है। जनता दरबार में लड़कियां रो रही हैं, बिलख रही है कि कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को मैंने बुलाया है। इसके बाद मैं 376 के भी सारे केस मंगाने वाला हूं। उन्होंने कहा कि 376 के भी काफी केस आ रहे हैं और बहुत से केस पेंडिंग है। अभी तक की आई शिकायतों के बारे में जब गृह मंत्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने सभी SP से डिटेल मांगी थी तो उन्होंने कहा था कि 98-97 प्रतिशत शिकायतों को निपटा लिया गया है।