अंबाला (एकता): हरियाणा में स्नैचरों के हौसले दिनदहाड़े बुलंद होते जा रहे हैं। हर रोज कोई न कोई वारदात सामने आती रहती हैं। कई स्नैचर तो किसी बहाने घर में आकर लोगों पर हमले की वारदात को अंजाम देकर सबकुछ लेकर फरार हो जाते हैं। जिससे अब घर पर भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।
अब अंबाला में ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है। जहां स्नैचरों ने घर की घंटी बजा महिला से पेमेंट लेने के बहाने अंदर घुस गए फिर उन्होंने महिला के गले से सोने की चेन तोड़ी और फरार हो गए। बता दें कि यह सारी घटना अंबाला सिटी के इंद्र नगर की है। वारदात घर के बाहर लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।