अंबाला (अंकुर कपूर): पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे व शीतलहर के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसके चलते आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। वहीं दूसरी तरफ किसान लगातार पड़ रहे घने कोहरे व ठंड से काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि बड़े दिनों से किसान ठंड और बारिश का इंतजार कर रहे थे क्योंकि अबकी बार ठंड काफी लेट शुरू हुई है लेकिन जब से ठंड शुरू हुई तो काफी ज्यादा पड़ने लगी है।
गेहूं की फसल के लिए कोहरा व ठंड किसी राम से बड़ा काम नहीं है, क्योंकि जितनी ज्यादा ठंड पड़ेगी उतनी ज्यादा गेहूं की पैदावार होगी। किसानों का कहना है कि हम इस मौसम से काफी खुश हैं। उनका कहना है कि अबकी बार ठंड काफी लेट शुरू हुई। लेकिन फिर भी अच्छी बात है। हालांकि किसान ट्यूबल से पानी जरूर दे रहे हैं लेकिन जो फायदा बरसात के पानी से होता है, वह ट्यूबवेल के पानी से नहीं हो पाता। अब बस बारिश का इंतजार किसान कर रहे हैं।