फरीदाबाद (अंकुर कपूर): फरीदाबाद में एक ही युवक की मैडिकल स्टोर पर चंद मिनटों में दर्दनाक मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार यह मौत की लाइव तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना संजय कॉलोनी 33 फीट रोड पर बीते 4 जनवरी की है, जब एक युवक अपनी तबियत खराब होने के चलते एक मैडिकल स्टोर पर ORS के पैकेट लेने के लिए पहुंचा था। जैसे स्टोर संचालक युवक को ORS के पैकेट दिया और रुपए काटने लगा तो अचानक से युवक अचेत होकर जमीन पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक को स्टोर संचालक ने पकड़ने का भी प्रयास किया लेकिन वह उसे नहीं पकड़ पाया।
घटना की जानकारी तुरन्त स्टोर संचालक ने डायल 112 को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।