पलवल (अंकुर कपूर): हरियाणा के पलवल जिले में तीन छात्रों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। जहां हादसे में 2 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
जानकारी के मुताबिक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर केजीपी के रास्ते नोएडा जा रहे तीन छात्र असावटा गांव के पास ट्रक से टकराकर हादसे का शिकार हो गए। ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से यह हादसा हुआ। बता दें कि तीनों युवक नोएडा स्थित जीएल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के छात्र थे और राजस्थान के बहरोड़ के रहने वाले थे।
दोनों के शवों को पलवल के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया, जिनका परिवार के लोगों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिए गए। हादसे के शिकार हुए युवकों में बहरोड निवासी कदंब अग्रवाल और नितिन शर्मा के परिजनों का अपने होनहार और जवान युवाओं की मौत के सदमे में थे।