चंडीगढ़ (एकता): पंजाब और हरियाणा मुख्यमंत्री निवास से कुछ ही दूरी पर बम मिलने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। मीडिया सूत्रों के अनुसार यह बम नयागांव से पास सेक्टर 2 में आम के बाग में मिला। बम दिखने की जानकारी बाग के ट्यूबवेल ऑपरेटर ने दी।
पुलिस ने डिफेंस और चंडीगढ़ की बम स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया। बम स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर पहले बम को एक ड्रम में बंद कर रेत की बोरियों का घेरा बनाया। बता दें कि घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री के आवास, हेलीपैड और सचिवालय मौजूद है।
ऐसे में इस जगह पर बम मिलने की घटना बेहद गंभीर है। दरअसल यह बम शेल फटता तब भी 100 मीटर से ज्यादा दूरी तक नुकसान नहीं करता। यह सेल यहां कैसे आया इसकी जांच चल रही है।