Home Crime प्रेम विवाह करने पर परिवार ने किया था बेटी को बेदखल, ससुराल...

प्रेम विवाह करने पर परिवार ने किया था बेटी को बेदखल, ससुराल पक्ष कई बार कर चुका जानलेवा हमला(Video)

199
0

पानीपत (अंकुर कपूर): पानीपत में पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां डाबर कॉलोनी में बदमाशों ने देर रात परिवार पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित ने बताया कि 1 साल पहले उनकी बेटी ने कोर्ट में लव मैरिज की थी। इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को बेदखल कर दिया जिसके बाद से ही बेटी के ससुराल पक्ष की तरफ से रिश्तेदारी जोड़ने के लिए बार-बार दबाव बनाया जा रहा था। इतना ही नहीं आरोपी पक्ष चार बार जानलेवा हमला कर चुका है।

इसी कड़ी में आरोपियों ने बीती रात पूरे परिवार पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे परिवार के कई सदस्यों को गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर उन्होंने पुलिस की मदद लेनी चाहिए तो पुलिस भी मामले को लेकर गंभीर दिखाई नहीं दे रही है। कोई कार्रवाई आरोपियों के खिलाफ नहीं कर रही है।

मामले को लेकर आरोपियों की मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी लाठी-डंडों के साथ परिवार की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वही पूरा परिवार अस्पताल में इलाज करवा रहा है। पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा रहा है, जिसके चलते सभी आरोपी आजाद घूम रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि कब पुलिस पीड़ित परिवार के बयान लेकर आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में लाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here