Home Haryana अनिल विज का राहुल गांधी पर पलटवार, अंबाला रेंज के पुलिसकर्मियों के...

अनिल विज का राहुल गांधी पर पलटवार, अंबाला रेंज के पुलिसकर्मियों के प्रमोशन पर दिया बड़ा बयान

123
0

अंबाला (अंकुर कपूर): हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा’ में पहुंचने पर जहां उनका स्वागत किया। वही विज ने राहुल के बेरोजगारी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए उनपर ही सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने किसानों के सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन करने पर भी बयान देते हुए कहा कि सभी को अपनी बात रखने का हक है। अंबाला रेंज में अक्सर पुलिस कर्मियों की भर्तियां अटकी रहती है जिस पर विज लगातार काम कर रहे हैं। राहुल की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में पहुंचने पर स्वागत है। सुरक्षा की दृष्टि से सभी इंतजाम किए जाएंगे। उनका हमारे प्रदेश में स्वागत है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि देश में 100 में से 42 युवा बेरोजगार है और युवाओं के पैरों में छाले है, लेकिन वो रुकेंगे नहीं। जिस पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी पर ही सवाल खड़े कर दिए और कहा कि आजादी से पहले जिसने 50 से 60 साल देश पर राज किया है वो सरकार दोषी है। उन्होंने भावी पीढ़ियों के बारे क्यों नहीं सोचा ? क्यों देश को मुफ्तखोरियों की योजनाओं में डाला। हिमाचल में कांग्रेस की जीत पर विज ने बयान देते हुए कहा कि हरियाणा में पार्टी बहुत मजबूत है सरकार बेहतरीन काम कर रही है और हरियाणा भी गुजरात को रिपीट करेगा।

सिंघु बॉर्डर पर किसान एक बार फिर सरकार की वादाखिलाफी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं जिस पर विज ने बयान देते हुए कहा कि अपनी आवाज उठाने का आंदोलन करने का सभी को हक है। वो सरकार के सामने अपनी बात रख रहे है और सरकार भी गंभीरता से विचार विमर्श कर रही है। किसान अनिल विज से मिलने भी पहुंचे थे जिस पर विज ने बोला कि वो किसानों पर दर्ज हुए सभी केसों को वापिस करने की मांग को लेकर आए। जिसमें स्के हो ज्यादातर केस वापिस ले लिए गए है और वो सहमत हो कर वापिस गए थे।

अंबाला रेंज के पुलिस कर्मियों की प्रोमोशन अटके हुए है जिस पर अनिल विज ने बयान देते हुए कहा कि ये बहुत बड़ा मामला है कि अंबाला रेंज के पुलिस कर्मी प्रोमोशन में बहुत पीछे रह गए है। अंबाला का भर्ती हुआ और उसी तारीख का गुरुग्राम का भर्ती हुआ इंस्पेक्टर बन गया और अंबाला का हवलदार ही है। विज ने कहा कि गृह विभाग आने के बाद से इस मसले को उठाया जा रहा है और हल किया जाएगा।

पंजाब में रॉकेट लांचर से हमला हुआ जिस पर गुरुवंत पनु ने जिम्मेदार ली जिस पर विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हरियाणा की फोर्सेज हमेशा अलर्ट पर है और समय समय पर अभियान भी चलाए जाते है। अभी कुछ दिन पहले ही ऑपरेशन क्लीन चलाया गया था। जिसमें कई नशीले पदार्थ बरामद किए गए थे। इससे पुलिस अलर्ट रहती है। महाराष्ट्र में लव जिहाद कानून बनाने की बात की जा रही है जिस पर विज ने कहा कि हरियाणा में लव जिहाद पर कानून बन चुका है। कानून में कुछ बदलाव करके इस बार विधानसभा में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here