फरीदाबाद (अकुंर कपूर): फरीदाबाद से इंसानियत और रिश्तों को तार-तार करने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि फरीदाबाद के अनंगपुर इलाके में चाचा के लड़के ने अपने ताऊ के लड़के की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी, जिसकी पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानिए क्या है मामला
परिजनों के मुताबिक गौरव और उसके चाचा के लड़के अंकित में खाना बनाने को लेकर बहस हुई थी। जिसके बाद उनका झगड़ा बढ़ गया। देर रात अंकित और गौरव में फोन पर गाली-गलौज शुरू हो गई। उसके परिजनों ने बीती देर शाम पुलिस बुलाई और वह समझौता कराकर लौट गई। इसी बात को लेकर अंकित ने गौरव पर उस समय हमला किया जब वह अपना ऑटो लेकर स्टैंड पर पहुंचा था और उसकी चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। इतना नहीं आरोपी ने दर्जन भर से ज्यादा बार गौरव पर चाकू का हमला करने के बाद किसी भारी वस्तु से उसके सिर पर भी प्रहार किया जैसा कि आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं।

घटना के बाद बड़े ही आराम से आरोपी अंकित अपनी बाइक पर बैठ कर मौके से फरार हो गया। बता दें कि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद घायल गौरव को फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं इस मामले में फरीदाबाद के पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक गौरव के पिता की शिकायत पर आरोपी अंकित और उसके दोस्त के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।