यमुनानगर (अकुंर कपूर): इस बार डेंगू का डंक काफी खतरनाक साबित हो रहा है। हरियाणा के विभिन्न इलाकों की तरह यमुनानगर में भी डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जहां कुल 401 मामले स्वास्थ्य विभाग के पास दर्ज हुए हैं। वही चिकनगुनिया के तीन, जापानी बुखार का एक मामला स्वास्थ्य विभाग की नजर में आया है। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से अभी तक एक मौत की पुष्टि की है। यमुनानगर के ग्रामीण इलाकों में डेंगू का सबसे ज्यादा असर दिखाई दे रहा है।
ग्रामीण इलाकों में 301 मरीज डेंगू के सामने आए हैं। यमुनानगर के जहां निजी अस्पतालों में भारी संख्या में मरीज दाखिल हो रहे हैं। उनके प्लेटलेट्स कम हो रहे हैं, शरीर में चकत्ते पड़ रहे हैं, हड्डी तोड़ बुखार हो रहा है। वहीं सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू का अलग से वार्ड भी बनाया है। जहां काफी संख्या में डेंगू से प्रभावित मरीज दाखिल है। यमुनानगर की डिप्टी सीएमओ डॉ सुशीला सैनी ने बताया कि जहां-जहां डेंगू के मामले सामने आते हैं वहां फॉकिंग करवाई जाती है।
शहर इलाके में जहां नगर निगम के कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग से दवाई लेकर फॉकिंग करते हैं। वही ग्रामीण इलाकों में ब्लॉक विकास अधिकारी द्वारा अलग-अलग इलाकों में ड्यूटी लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर घर घर जाकर भी सैंपल लिए जाते हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अपील की कि वह डेंगू से बचाव के लिए पूरे कपड़े पहने। अगर कोई मरीज इससे संबंधित प्रभावित नजर आता है तो बाकी सदस्यों का उससे बचाव रखें। घर में व आसपास कहीं भी पानी ना खड़ा होने दे, इसी से डेंगू के कहर से बचा जा सकता है।