हरियाणा | हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने न सिर्फ हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाई हैं, बल्कि देश की संस्कृति और मूल्यों को भी संरक्षित किया है। आज भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और वैश्विक मंच पर ‘ब्राइट स्पॉट’ के रूप में उभर रहा है।
मुख्यमंत्री बुधवार को कुरुक्षेत्र के पिहोवा स्थित श्रीसंगमेश्वर महादेव मंदिर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने मंदिर में जलाभिषेक कर प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए पूजा की और मंदिर परिसर में पौधारोपण भी किया। इस दौरान महंत विश्वनाथ गिरी ने मुख्यमंत्री को रुद्राक्ष की माला पहनाकर आशीर्वाद दिया।
‘आतंकियों को मिट्टी में मिलाया’: CM का बयान
‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ पर सवालों का जवाब देते हुए सैनी ने विपक्ष पर संसद सत्र को बाधित करने का आरोप लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री ने सत्र के दौरान सच को देश के सामने रखा। उन्होंने कहा कि जिन आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों की जान ली, उन्हें हमारी सरकार ने खत्म कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी न केवल देश के बल्कि दुनिया के भी सबसे लोकप्रिय नेताओं में शामिल हैं। उनकी नीतियों पर हर भारतीय को विश्वास है।
इस मौके पर पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, कमलेश ढांडा और जिला परिषद चेयरमैन कवलजीत कौर सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।