हरियाणा | हरियाणा में मानसून पूरी रफ्तार में है। बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है, वहीं अब जलभराव की समस्या ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खासकर शहरी इलाकों में सड़कें पानी में डूबी नजर आ रही हैं।
धान की फसल को फायदा, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
बारिश से कृषि क्षेत्र को बड़ा फायदा मिला है। खासतौर पर धान की खेती करने वाले किसानों के लिए यह मौसम लाभदायक साबित हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आज 31 जुलाई को भी कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
आज इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी के अनुसार, आज बहादुरगढ़, मानेसर, कुरुक्षेत्र, कैथल, नरवाना, करनाल, फतेहाबाद, राजौंद, असंध, सफीदों, बरवाला, जींद, पानीपत, हिसार, हांसी, रोहतक, भिवानी, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, सिरसा, नारनौल, महेंद्रगढ़ और इनके आसपास के क्षेत्रों में बारिश का अनुमान है। इन इलाकों में तेज हवाएं और बिजली की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और जलभराव वाले क्षेत्रों से बचने की सलाह दी है।