यमुनानगर |हरियाणा के यमुनानगर जिले के चनेटी गांव से बुधवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। खेतों में घास काटने पहुंची महिलाओं को एक अर्धनग्न गर्भवती महिला का शव मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों को दी।
हत्या की जताई जा रही आशंका
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में महिला के शरीर पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के निशान मिले हैं, साथ ही चेहरे को किसी भारी वस्तु से कुचल दिया गया है, जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो गई है। शव के हाथों में मेहंदी लगी हुई थी और उसने लाल चूड़ा पहना हुआ था, जिससे संभावना जताई जा रही है कि वह हाल ही में शादीशुदा हो सकती है।
आठ महीने की गर्भवती होने का अंदेशा
ग्रामीण महिलाओं के अनुसार, मृतका करीब आठ महीने की गर्भवती प्रतीत हो रही थी और उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास हो सकती है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसकी हत्या उसी स्थान पर की गई या शव को बाहर से लाकर फेंका गया है।
मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए। डीएसपी राजीव ने बताया कि महिला की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन हत्या की आशंका को देखते हुए विभिन्न एंगल से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके।
पहचान और आरोपी की तलाश जारी
फिलहाल पुलिस महिला की शिनाख्त और हत्या में शामिल आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के गांवों में लापता महिलाओं की रिपोर्टों की भी जांच की जा रही है।