Home Haryana करनाल: कोचिंग सेंटर में आग लगने से मची भगदड़, 500 छात्र सुरक्षित...

करनाल: कोचिंग सेंटर में आग लगने से मची भगदड़, 500 छात्र सुरक्षित बाहर निकाले गए

52
0

करनाल | शहर के सेक्टर-6 स्थित जेनेसिस क्लासेस कोचिंग सेंटर में सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे अचानक आग लग गई, जिससे वहां कोचिंग ले रहे करीब 500 छात्रों में भगदड़ मच गई। धुआं उठता देख छात्र अपनी किताबें-बस्ते छोड़कर इमारत से जान बचाकर बाहर भागे। कुछ ही पलों में पूरी बिल्डिंग धुएं से भर गई।

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

कोचिंग प्रबंधन ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि किसी भी छात्र को कोई चोट या हानि नहीं पहुंची। मौके पर पुलिस टीम भी पहुंची और मामले की प्रारंभिक जांच शुरू की।

शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा कारण

कोचिंग प्रबंधन के अनुसार, आग रिकॉर्डिंग रूम में लगे यूपीएस में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी। संस्थान ने दावा किया है कि फायर सेफ्टी समेत सभी जरूरी एनओसी उनके पास मौजूद हैं।

तंग इमारत में 500 छात्र, उठे सुरक्षा पर सवाल

जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय सेंटर में करीब 500 छात्र मौजूद थे। तंग इमारत में इतनी बड़ी संख्या में छात्रों की मौजूदगी ने संस्थान की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक मंजूरी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारों के अनुसार, ऐसे हालात में आग लगने की स्थिति में दम घुटने और भगदड़ की आशंका गंभीर हो सकती है।

क्या संस्थान को है इतनी क्षमता की अनुमति?

पुलिस और फायर डिपार्टमेंट अब यह जांच कर रहे हैं कि क्या कोचिंग संस्थान को इतनी संख्या में छात्रों को बैठाने की अनुमति थी, और क्या भवन सभी सुरक्षा मानकों पर खरा उतरता है। जानकारी के अनुसार, कोचिंग सेंटर स्कूल टाइम में भी कक्षाएं संचालित करता है, जो नियमों का उल्लंघन हो सकता है।

अभिभावकों में मची हलचल

घटना की जानकारी मिलते ही कई अभिभावक कोचिंग सेंटर पहुंच गए और अपने बच्चों को सकुशल देखकर राहत की सांस ली। छात्रों ने बताया कि वे क्लास में बैठे थे, जब अचानक धुआं उठता देखा और तुरंत बाहर की ओर भागे।

पुलिस का बयान

सेक्टर-32-33 थाना प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। सभी छात्र सुरक्षित हैं और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here