झज्जर। शहर में रिश्तों को कलंकित करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी। पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत में पेशी के बाद महिला को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि उसके साथी को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
घटना के संबंध में एसीपी अनिरुद्ध चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को सब्जी विक्रेता जसबीर का शव रेवाड़ी रोड स्थित बल्लू वाली कुई पार्क में बरामद हुआ था। मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और झज्जर की सब्जी मंडी में सब्जी बेचकर गुजारा करता था।
शराब पिलाकर की गई थी हत्या
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी हरिओम, जो मृतक की पत्नी का प्रेमी है, ने पहले जसबीर को शराब पिलाई, फिर उस पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल किया और अंत में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
पति-पत्नी के रिश्ते के पीछे छुपा था खतरनाक राज
जांच में खुलासा हुआ कि मृतक की पत्नी और आरोपी हरिओम के बीच अवैध संबंध थे, जिसे जसबीर के रास्ते से हटाकर दोनों हमेशा के लिए साथ रहना चाहते थे। पुलिस ने मृतक के भाई चुन्नी लाल की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था, लेकिन तफ्तीश के बाद साजिश का पर्दाफाश हुआ।
पुलिस कमिश्नर राजश्री सिंह के निर्देश पर झज्जर सिटी थाना प्रभारी की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच अभी जारी है।