Ambala, 10 April-हरियाणा में तापमान में लगातार बढौतरी देखी जा रही है जिसके चलते दिन में गर्म हवा ( लू ) भी चलने लगी है जिससे आम जन जीवन प्रभावित होने लगा है ! हीट वेव का सबसे ज्यादा असर स्कूल व कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों पड़ रहा है ! घर से निकलने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ! अप्रैल के पहले सप्ताह में ही गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है ! हालांकि 2 अप्रैल तक भी मौसम ठंडा होने से जहां लोग काफी राहत महसूस कर रहे थे वहीं अब तापमान में लगातार बढौतरी होने लगी है !
अंबाला में कल याने 8 अप्रैल को दिन का तापमान 38° तक पहुंच गया था,जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था ! वहीं आज भी अंबाला का तापमान 37° तक रहने की संभावना है ! गर्मी से बचने के लिए लोगों को अपने सर और मुंह को पूरी तरह से ढककर बाहर निकलना पड़ रहा है ! कॉलेज में जाने वाली छात्राओं का कहना है कि पिछले कईं दिन से पड़ रही गर्मी से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और अपने आप को पूरी तरह से ढककर बाहर निकलना पड़ रहा है ! पानी की प्यास भी बहुत ज्यादा लगने लगी है ! वहीं कॉलेज की प्रोफेसर ने भी गर्मी पढ़ने से होने वाली परेशानियों के बारे आम जानकारी दी ! उन्होंने कहा कि गर्मी पढ़ने से हिट स्ट्रोक का भी खतरा बना रहता है ! उन्होंने बताया कि ग्लोबल वार्मिग की वजह से इतनी गर्मी बढ़ रही है जिसकी वजह से लोग बीमार होते जा रहे है उन्होंने गर्मी की वजह से होने वाली बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी ! उन्होंने कहा कि गर्मी से बचने के लिए लिक्वड ज्यादा लेना चाहिए और ठंडी चीजें खानी चाहिए ! उन्होंने कहा कि पानी ज्यादा से ज्यादा पीना चाहिए ताकि शरीर के तापमान को मेनटेन रखा जा सके ! उन्होंने कहा कि गर्मी से बचने के लिए जितने भी उपाय कर सकते है करने चाहिए ! उन्होंने कहा कि कॉलेज में हवादार कमरे है और उनमें पंखे और AC लगे हुए है ताकि बच्चों को गर्मी से बचाया जा सके ! इसके साथ ही उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि जब भी घर से बाहर निकले तो अपने आप को पूरी तरह से ढक कर बाहर निकलें !