Home Ambala महावीर जयंती पर अम्बाला में निकाली गई विशाल शोभा यात्रा

महावीर जयंती पर अम्बाला में निकाली गई विशाल शोभा यात्रा

69
0
Ambala, 10 April-अंबाला मे आज महावीर जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही हैं.इस अवसर पर शोभा यात्रा भी निकाली जा रही हैं,जो पूरे अंबाला मे निकाली जा रही हैं.जिसमे जैन समाज ही नहीं सभी लोगो को इसमें हिस्सा लेते देखा गया हैं ! सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि ये एक विशाल शोभा यात्रा निकाली जा रही हैं जो सभी मुख्य बाज़ारो मे होकर समाप्त होंगी !
आज पूरे देश मे महावीर जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जा रही हैं अंबाला मे भी कल धर्मचर्चा से इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई और आज एक शोभा यात्रा निकाली जा रही हैं.जिसमे समाज के लोगो के अलावा सभी वर्ग के लोगो ने हिस्सा लिया ! इस शोभा यात्रा मे बाहर से भी लोगो ने आकर हिस्सा लिया ! सभा के पदाधिकारियो ने बताया कि ये तीन दिवसीय कार्यक्रम होता हैं जो कल से शुरू हो चुका हैं एयर आज शोभा यात्रा निकाली जा रही हैं  ! उन्होंने बताया कि जैन समाज केवल अपने समाज को लेकर आगे नहीं होता बल्कि पूरे विश्व मे शान्ति की कामना करता हैं ! उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि भगवान महावीर स्वामी का सन्देश हर समाज के हर वर्ग के लोगो तक पहुंचे ! उन्होंने बताया कि ये बहुत ही पुरानी परम्परा चली आ रही हैं कि भगवान महावीर के  स्वर्ण रथ के साथ ये बाहर से आये बैंड बाजे के साथ उत्सव मनाते हैं  !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here