Home Haryana करनाल कांग्रेस के संयोजक समेत कई कांग्रेस वरिष्ठ नेता भाजपा का दामन...

करनाल कांग्रेस के संयोजक समेत कई कांग्रेस वरिष्ठ नेता भाजपा का दामन थामने की तैयारी में

43
0
करनाल, 18 फरवरी –करनाल की राजनीति में भूकंप के झटके लगने जैसी खबर सामने आ रही है.करनाल कांग्रेस के संयोजक त्रिलोचन सिंह, किसान सेल के पूर्व अश्य्क्ष नीटू मान, वर्किग डिस्टिक प्रेजिडेंट अशोक खुराना सहित कई नेता आज भाजपा में शामिल होने की तैयारी में हैं. वहीं  आनन फानन में कांग्रेसी नेता रूठों को मनाने पहुंचे हैं ।
बता दें कि आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करनाल के दौरे पर है।जहां आज वो जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, वहीं इन सब कांग्रेस नेताओं को भी भाजपा के शामिल करवाऐंगे. जानकारी के मुताबिक सरदार त्रिलोचन सिंह पूर्व के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और  मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सैनी के सामने चुनाव लड़ा था, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था और हार के बाद उन्होंने अपनी  पार्टी के लोगो पर खिलाफत करने के आरोप जड़े थे और नाराजगी जाहिर की थी।
वर्किग डिस्टिक प्रेजिडेंट अशोक खुराना का कहना ये 
वर्किग डिस्टिक प्रेजिडेंट अशोक खुराना ने बताया कि  मैंने अपने जिंदगी के 34 साल कांग्रेस को दिए है। जो मान सम्मान मुझे मिलना चाहिए था वो नही मिला,अब निकाय चुनाव में मैं कांग्रेस मेंयर पद की टिकट की मांग की थी जो मुझे नहीं मिली. मुझे मेरे साथ वादा करके वादा खिलाफी की गई। आज मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी की हाजरी में मैं कांगेस को अलविदा कर भाजपा का दामन थाम लूंगा। उन्होंने बताया कि आज सुबह कांग्रेस के नेता जिसमें लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी रहे दिव्यांशु बुद्धिराजा व कांग्रेस मेयर प्रत्याशी मनोज वाधवा सहित अन्य नेता मेरे घर मुझे मनाने के लिए आए थे लेकिन अब देरी हो चुकी है मैंने अपना निर्णय ले लिया है।
कांग्रेस नेता त्रिलोचन सिंह का कहना ये 
वहीं कांग्रेस नेता त्रिलोचन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सन 1982 से मैं कांग्रेस के साथ जुड़ा हुआ हूं, लेकिन अब वो कांग्रेस विचारधारा वाली कांग्रेस नहीं रही है। हरियाणा में कांग्रेस का वजूद खत्म होता दिखाई दे रहा है।पहले कार्यकर्ताओं की सुनवाई होती थी, उनके काम होते थे। हाल ही में विधानसभा चुनाव में एक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता द्वारा मुझे धमकाया गया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस से लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी रहे दिव्यांशु बुद्धि राजा व मेयर प्रत्याशी मनोज वधवा सहित अन्य नेता मुझसे मिलने के लिए आए थे लेकिन मैं अपना मन बना चुका हूँ, अभी थोड़ी देर में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मेरे निवास स्थान पर मेरी पत्नी का स्वास्थ्य जानने के लिए आ रहे हैं।जब कांग्रेस मेयर प्रत्याशी मनोज वधवा से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा की चुनाव में कुछ भी हो सकता है लेकिन चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा की इस प्रकार के झटके से चुनाव पर असर तो होगा। हम अपने नेताओं को मनाने के लिए पहुंचे हैं उन्होंने समय मांगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here