यमुनानगर, 18 सितम्बर :जगाधरी के निजी पैलेस में इनेलो बसपा की संयुक्त जनसभा हुई। जिसमें बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद शामिल हुए। आकाश आनंद हरियाणा की भाजपा सरकार पर बरसते नजर आए। उन्होंने कांग्रेस को भी जमकर लपेटा..जगाधरी के निजी पैलेस में इनेलो बसपा संयुक्त जनसभा का आयोजन किया गया। जलसा में मुख्य अतिथि बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद थे। मंच से आकाश आनंद बीजेपी और कांग्रेस को गिरते नजर आए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 10 साल राज किया है लेकिन इसे हर वर्ग दुखी है।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान आकाश आनंद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अभय चौटाला के उसे बयान का खंडन किया है जिसमें उन्होंने गोपाल कांड के समर्थन की बात कही थी। आकाश आनंद ने कहा कि अभय चौटाला ने गलती से बोल दिया था कि वह उन्हें समर्थन दे रहे हैं। अभय चौटाला की इस बात को ज्यादा सीरियस ना लिया जाए। आकाश आनंद ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी ने 10 साल राज किया है लेकिन वहां की समस्या खत्म करने की जगह और बड़ा गई है।
बसपा और इनेलो गठबंधन की बनेगी पूर्ण बहुमत से सरकार
आकाश आनंद ने दावा किया कि हरियाणा में बसपा और इनेलो गठबंधन की पूर्ण बहुमत से सरकार बन रही है। आकाश आनंद ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को नौकरी देने में कामयाब नहीं हो पाई है। और अगर कुछ नौकरियां बीवी है तो वह कोई एहसान नहीं कर रही है। यह सरकार का हक है। इनेलो बसपा की संयुक्त जनसभा में बसपा के प्रभारी भारत बेनीवाल, यमुनानगर से पूर्व विधायक और इनेलो प्रत्याशी दिलबाग सिंह समेत तमाम नेता मौजूद रहे। इससे पहले जगाधरी बसपा प्रत्याशी दर्शनलाल खेड़ा ने जगाधरी के मुख्य बाजार से पदयात्रा भी निकाली थी। जिसमें वर्करों में काफी जोश देखने को मिला था।